राघवेंद्र पांडेय अध्यक्ष व मक़सूद भोपतपुरी महामंत्री मनोनीत।
विनय मिश्र जिला संवाददाता।
भाटपार रानी,देवरिया।रविवार को भाटपार रानी कस्बा में पत्रकार एसोसिएशन की बैठक जिलाध्यक्ष सुंदरम मिश्र की अध्यक्षता में हुई।इस दौरान संगठन की मजबूती सहित पत्रकारिता की दिशा व दशा पर चर्चा हुई।वहीं पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की गई।बैठक में पत्रकार एसोसिएशन के भाटपार रानी तहसील इकाई का चुनाव भी हुआ।इस दौरान सर्वसम्मति से राघवेंद्र पांडेय को तहसील अध्यक्ष, मक़सूद अहमद भोपतपुरी को महामंत्री, असलम परवेज को उपाध्यक्ष व अमानत अंसारी को कोषाध्यक्ष मनोनीत गया।बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता पांडेय एनडी देहाती ने कहा कि पत्रकार एसोसिएशन स्वच्छ छवि वाले अनुभवी पत्रकारों का एक मजबूत संगठन है।उन्होंने कहा कि स्वच्छ,निष्पक्ष व पारदर्शी पत्रकारिता को बढ़ावा देते हुए समाज व राष्ट्र का नव निर्माण करना संगठन का मूल उद्देश्य है।संगठन के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि हमारे संगठन के सदस्य गणों द्वारा अपनी लेखनी के जरिए जनसमस्याओं व लोक हित के मुद्दों को उठाकर उससे शासन-प्रशासन को रूबरू कराने का काम किया जा रहा है।संगठन पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है।किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।बैठक में रविशंकर तिवारी व राधाकांत पांडेय ने भी अपना विचार रखा।