आजमगढ़:वज्रपात से महिला की मौत, एक झुलसी
आजमगढ़:महाराजगंज से कमलाकांतशुक्ला की रिपोर्ट
बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बैजुआपुर गांव में गुरुवार की शाम लगभग 4:00 बजे शुरू हुई बारिश के दौरान वज्रपात से धान की रोपाई के लिए खेत तैयार कर रही एक महिला की मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से झुलस गई ।
जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी गीता पत्नी स्वर्गीय सुरेश राम उम्र लगभग 45 वर्ष तथा उर्मिला पत्नी रामदरश राम उम्र लगभग 38 वर्ष अपने-अपने खेत में धान की रोपाई के लिए खेत तैयार कर रही थी उसी समय शुरू हुई बारिश के दौरान वज्रपात से दोनों गंभीर रूप से झुलस गई । गांव के लोग आनन-फानन उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज गये जहां चिकित्सक ने गीता को मृत घोषित कर दिया । मृतका के स्वजन उसे लेकर जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए चले गए तथा उर्मिला को प्राथमिक उपचार के पश्चात स्वजन घर लेकर चले आए जहां उसका इलाज चल रहा है । मृतका गीता की तीन लड़कियां तथा एक लड़का है जिसमें केवल पूजा विवाहित है । खुशबू, तनुष्का व विशाल अविवाहित हैं । बच्चों के सिर से पिता का साया पहले ही उठ चुका था । मेहनत मजदूरी करके बच्चों का पालन पोषण करने वाली मां भी छोड़कर चली गई जिससे बच्चों के सामने दो जून की रोटी का भी संकट खड़ा हो गया । घटना के बाद बच्चों का करुण-क्रंदन हर किसी को विचलित कर दे रहा है । सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ने रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दिया ।