नोएडा:आठ महीने पहले सील फैक्ट्री में लगी आग

Noida: Seal factory fire eight months ago

नोएडा, 8 जुलाई: नोएडा के सेक्टर-2 में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। पास में ही मौजूद फायर ब्रिगेड के दफ्तर से चार गाड़ियां मौके पर तुरंत रवाना की गईं। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आधे घंटे में ही आग पर काबू पा लिया।

बताया जा रहा है कि फैक्ट्री को आठ महीना पहले नोएडा अथॉरिटी ने सील कर दिया था। इसमें बिजली की सप्लाई भी नहीं थी। उसके बावजूद आग लगने के क्या कारण हैं, इसका पता लगाने के लिए जांच की जाएगी। फिलहाल, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

फायर विभाग के सीएफओ प्रदीप चौबे के मुताबिक सोमवार दोपहर में फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम को नोएडा के सेक्टर-2 में एक बंद पड़ी फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी। इसके तुरंत बाद फायर ब्रिगेड दफ्तर से चार गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। आग सेक्टर-2 के बी-65 की एक फैक्ट्री में लगी थी। फैक्ट्री को आठ महीने पहले नोएडा अथॉरिटी ने सील कर दिया था और इसमें इलेक्ट्रिक सप्लाई भी नहीं थी।

उन्होंने बताया कि फैक्ट्री बंद थी। यहां पर कोई भी जनहानि नहीं हुई है और ना ही किसी के फंसने की कोई सूचना मिली थी। अक्सर आग लगने की ऐसी घटनाएं शॉर्ट सर्किट की वजह से होती हैं। लेकिन, इस फैक्ट्री में जब बिजली की सप्लाई नहीं थी तो ऐसे में आग लगने की घटना कुछ संदिग्ध प्रतीत होती है। इसकी जांच की जाएगी। पुलिस को मामले की सूचना दी गई है।

Related Articles

Back to top button