सुंदरबन कटेवना में जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संचेतना का दिया संदेश

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही

सुंदरबन कटेवना स्थित राम जानकी मंदिर द्वादश ज्योतिर्लिंग संगम क्षेत्र में जिलाधिकारी विशाल सिंह ने पहुंचकर साध्वी राज लक्ष्मी मंदा के साथ “मिशन ओ टू ( O2) ग्रीन ग्लोब” के अंतर्गत वृक्षारोपण कर पर्यावरण संचेतना का संदेश दिया। “लीगल राइटस काउंसिल,इंडिया” की राष्ट्रीय महासचिव राज लक्ष्मी मंदा ने जानकारी देते हुए बताया कि मिशन ओ टू ग्रीन ग्लोब के अंतर्गत पूरे भारतवर्ष में 01 करोड़ 8 लाख वृक्षारोपण किया जाएगा, जिनमें अधिकांश संख्या में जनपद भदोही में भी वृक्षारोपण किया जाएगा।

 

जिलाधिकारी ने पूरे मंदिर परिसर का भ्रमण,पूजन अर्जन कर मंदिर विकास के बारे में जानकारी ली, साथ ही उपस्थित महिलाओं, क्षेत्रवासियों से आगामी मानसून वर्षा काल में अधिकाधिक वृक्षारोपण करते हुए धरती की हरितिमा बढ़ाने का संदेश दिया। इस अवसर पर उपस्थित प्रभागीय वनाधिकारी नीरज आर्य ने भी प्रदेश सरकार द्वारा वर्षा काल में रिकॉर्ड वृक्षारोपण के अंतर्गत जनपद भदोही में लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण करने पर बल दिया। प्राथमिक स्कूल कटेवना के छात्र छात्राओं ने जिलाधिकारी पर पुष्पवर्षा ,स्वागत गीत के द्वारा स्वागत बंदन किया। इस अवसर पर तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण,क्षेत्रवासी व संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button