आजमगढ़:पुलिस लाईन परेड ग्राउंड में 76वें गणतंत्र दिवस परेड का पूर्वाभ्यास, गणतंत्र दिवस की भव्य परेड का होगा आयोजन

Azamgarh: Rehearsal of 76th Republic Day Parade at Police Line Parade Ground, Grand Republic Day Parade will be organized

आजमगढ़:पुलिस लाईन परेड ग्राउंड में 76वें गणतंत्र दिवस परेड का पूर्वाभ्यास, गणतंत्र दिवस की भव्य परेड का होगा आयोजन, शुक्रवार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के नेतृत्व में पुलिस लाईन्स आजमगढ़ में 76वें गणतंत्र दिवस का पूर्वाभ्यास किया गया।

परेड में कुल 08 टोलियां शामिल हुयी। प्रथम परेड कमाण्डर अनन्त चन्द्रशेखर (स0पु0अ0), द्वितीय परेड कमाण्डर शुभम तोड़ी (क्षेत्राधिकारी सगड़ी), तृतीय परेड कमाण्डर एस0आई0ए0पी0 विजय कुमार सिंह हैं।इन टोलियों में पु0का0, नागरिक पुलिस, सीईआर, एईआर, महिला पीएसी, होमगार्डस, सीटीएस के कर्मियों ने प्रतिभाग किया है।

पुलिस विभाग के अन्य दस्ता जैसे मोटर साईकिल स्क्वायड, वायरलेस, फिल्ड यूनिट, डाग स्क्वायड, डायल 112 मोटर साइकिल, डायल 112 इनोवा, डायल 112 बोलेरो, इगल मोबाइल मो0 साइकलि एन्टी रोमियो, सर्विलांस, क्यूआरटी दस्ता/स्वाट टीम (वज्र), कैम्मो फ्लाइज वाहन (आधुनिक दस्ता) फायर सर्विस सहित अन्य दस्ता द्वारा प्रतिभाग किया गया है।

Related Articles

Back to top button