बिना मान्यता संचालित 6 स्कूलों पर हुई तालाबंदी
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बलिया। जिले में बिना मान्यता के संचालित स्कूलों के खिलाफ बुधवार को बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी एक्शन मोड में नजर आए। अंधाधुंध हुई विभागीय कार्रवाई में मनियर क्षेत्र के 6 स्कूलों पर तालाबंदी करते हुए स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को नजदीकी स्कूल में स्थानांतरित करने के निर्देश प्रबंधकों को दिए।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि मनियर क्षेत्र में नौ संचालकों द्वारा बिना मान्यता के विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। इसके पूर्व संबंधित प्रबंधकों को नोटिस जारी करते हुए स्कूल का संचालन बंद करने और वहां पढ़ने वाले बच्चों को नजदीकी परिषदीय स्कूलों में स्थानांतरित करने का निर्देश दिए थे। लेकिन संबंधित प्रबंधकों द्वारा निर्देश पर अमल नहीं करने पर बुधवार को उन स्कूलों को बंद कराया गया है।