मोहर्रम का त्यौहार परंपरागत एवं शांति प्रिय सकुशल संपन्न
जिला संवाददाता, विनय मिश्र।
देवरिया,बरहज मुहर्रम का त्योहार स्थानीय नगर सहित अन्य क्षेत्रों में परंपरागत तरीके से मनाया गया तथा देर शाम ताजियों को करबला में दफ़न कर दिया गया। इसके पूर्व मुहर्रम पर नगर के वार्डों एवं गांवों से ताजियों के साथ निकाले गये अखाड़ों में नौजवानों ने तरह – तरह के करतब दिखाकर लोगों का दिल जीता। ढोल-ताशों की आवाज के बीच अखाड़ों के नौजवानों के हैरतअंगेज करतबों को देखकर लोग अचंभित हुए।नगर से निकलने वाले अखाड़ों में नौजवान राईन क्लब अखाड़ा, बाबा बरहना शाह अखाड़ा, आजाद नगर अखाड़ा,पुराना बरहज, लवरछी , चांद क्लब गौरा अखाड़ा आदि में शामिल नौजवानों ने नगर की मुख्य सड़कों पर खूब करतब दिखलाया।इस दौरान विभिन्न प्रकार के ताजियों को लेकर ताजियेदार अखाड़ों के पीछे-पीछे चल रहे थे। मुहर्रम के जूलूस में भारी संख्या में अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ी जहां पूरे नगर में मेले सा माहौल रहा। लोगों ने सैकड़ों की तादाद में विभिन्न प्रकार के आकर्षक ताजियों का दीदार कर करबला के शहीदों को सिद्दत से याद किया।शाम को सभी ताजियों का सद्भावना पूर्ण तरीके से मिलान किया गया और देर शाम या हुसैन – या हुसैन की सदाओं के साथ ताजियों को करबला में दफ़न कर दिया गया।इस दौरान मुख्य रूप से मौलाना नुरूल इस्लाम, जावेद अख्तर, शमीम हैदर,अशरफ अली राईन, नसीर अहमद राईन,एवं उपजिलाधिकारी अंगद यादव, थाना प्रभारी राहुल सिंह प्रशासन के साथ मुस्तैद रहे