स्काउट गाइड रैली का किया गया आयोजन 

नगर पंचायत अध्यक्ष ने प्रतिभागी टीम को पुरस्कृत कर किया उनका उत्साहवर्धन 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही सेवा श्रम इंटर कॉलेज सुरियावां में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुक्रवार को स्काउट गाइड रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नगर पंचायत अध्यक्ष विनय चौरसिया ने किया।

इस दौरान आयोजित किए गए स्काउट गाइड में कुल 50 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें से 14 टीमों ने स्काउट व 11 टीमों ने गाइड रैली में भाग लिया। इस दौरान कार्यक्रम के अंत में नगर पंचायत अध्यक्ष विनय चौरसिया द्वारा प्रतिभाग करने वाले स्काउट गाइड टीमों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह से कार्यक्रम में भाग लेने से देश के युवाओं में देश

की रक्षा कैसे किया जाएगा। उसकी सीख मिलती है और शरीर मजबूत होता है। इसके साथ ही साथ मानसिक स्वास्थ्य भी ठीक रहता है।

इस मौके पर दिनेश प्रसाद गुप्ता, रमेश पांडेय, राहुल कुमार, रामकुमार, दीनानाथ उपाध्याय व प्रमोद शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button