Azamgarh news:तहसील लालगंज में 140 ईबेइंग मशीन, ई पास मशीन का वितरण किया गया
रिपोर्ट:रिंकू चौहान
आजमगढ़ 2अप्रैल उप जिलाधिकारी लालगंज सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी के निर्देश पर सभी कोटेदारों को चोरी और घटतौली रोकने के उद्देश्य से ईबेइंग मशीन ई पास मशीन का वितरण किया गया। इस दौरान पूरे तहसील क्षेत्र में लगभग 140 कोटेदारों को ईबेइंग मशीन और ई पास मशीन वितरित किया गया।उप जिलाधिकारी लालगंज सुरेंद्रनाथ त्रिपाठी ने बताया कि गांव में चोरी और घटतौली की शिकायत अक्सर मिला करती थी। जिसको देखते हुए शासन ने सभी कोटेदारों को ईबेइंग मशीन से वितरण करने का निर्देश दिया।और ई पास मशीन के माध्यम से उपभोक्ता अंगूठा लगाकर राशन प्राप्त कर सकते हैं। इस संबंध में एआरओ लालगंज के मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि तहसील क्षेत्र लालगंज, प्लहना,तरवा, ठेकमा आदि कोटेदारों को ईबेइंग मशीन और ई पास मशीन का वितरण किया गया।इस मशीन के माध्यम से कोटेदारों द्वारा घटतौली नहीं की जा सकती है। प्रति यूनिट उपभोक्ताओं को 5 किलो राशन शीघ्र वितरित किया जाएगा।इस दौरान पूर्ति निरीक्षक लालगंज संतोष कुमार, ब्लॉक तरवा के पूर्ति निरीक्षक अभिषेक तिवारी के अलावा सभी कोटेदार उपस्थित थे।