आस्था और विश्वास का उमड़ा जन सैलाब। जीव बंधन व्रत पर महिलाओं ने लगाई सरयू में डुबकी।
जिला संवाददाता।
बरहज ,देवरिया। जिउतिया व्रत के अवसर पर महिलाओं ने सरयू तक बरहज में पहुंचकर आस्था और श्रद्धा के साथ स्नान कर जीवित बंधन भगवान का पूजन अर्चन कर अपने पुत्रों के लिए लंबे जीवन की मंगल कामना की आज आज मेरा जल उपवास कर माताएं घर परिवार में सुख और शांति और अपने-अपने पुत्रों के लिए जीवित बंधन भगवान को चूड़ा, उर्द, खाण, चीनी की मिठाई लाल धागे की जूतियां, अरीयार बरियार नामक पौधे के नीचे चढाकर धूप, दीप, अगरबत्ती दिखाकर विधिवत पूजन किया । माताएं तीज व्रत पति के लिए और जिउतिया व्रत पुत्र के लिए 24 घंटे निराजल रहकर करती हैं। माता की इस कठिन तपस्या से पुत्र दीर्घायु होते हैं , यह व्रत आस्था श्रद्धा विश्वास का व्रत है जिसे माताएं पूरे मनो योग के साथ करती हैं, जीवित बंधन भगवान सभी माता की मनोकामना पूर्ण करते हैं।