स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं रक्तदान के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन, महिलाओं और युवाओं ने बढ़चढ़ कर किया रक्तदान
कोयलसा/आजमगढ़:ऑल इण्डिया रुरल एजुकेशनल फेडरेशन (ऐरिफ ट्रस्ट) तथा हिंदल वली हेल्थ होम एवं कैडेट ट्रेनिंग स्कायड के संयुक्त तत्वावधान में कोयलसा ब्लॉक कार्यकारिणी द्वारा रविवार को भटिही चौक, अतरैठ बाजार जनपद आजमगढ़ में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 17 लोगों ने रक्तदान किया ।यह कार्यक्रम “मंडलीय जिला चिकित्सालय सदर “ के ब्लड बैंक के चिकित्सक सदस्यों की निगरानी में संपन्न हुआ। संस्था के पदाधिकारी ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रक्तदान के प्रति मन में व्याप्त भय/भ्रांति को दूर करने के साथ साथ रक्तदान के फायदे एवं उसके प्रति जागरुक करना होता है। पदाधिकारी ने सभी लोगों को संदेश देते हुए कहा कि हमलोगों को रक्तदान अवश्य करना चाहिए क्योंकि रक्तदान कर थैलेसिमिया के मरीज, दुर्घटनाग्रस्त लोगों, गर्भवती महिलाओं सहित अन्य की मदद कर सकते हैं। संस्था के सदस्यों द्वारा पिछले कई दिनों से स्थानीय लोगों से जनसंपर्क कर लोगों को रक्तदान से सम्बन्धित जानकारी दी जा रही थी, ऐरिफ द्वारा जिले के अलग अलग जगहों पर निरंतर रक्तदान शिविर का आयोजन एवं जागरूकता कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक किया जाता है एवं प्राप्त रक्त को असहाय एवं अति आकस्मिक मरीजों को निःशुल्क उपलब्ध कराया जाता है जिससे रक्त की कमी से किसी की जान बचायी जा सके । इस ठंढ के मौसम में भी हमारे बहादुर रक्तवीरों ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए जीवन रक्षक मुहिम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी रक्तदानियों को संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र (रक्तवीर सम्मान) देकर सम्मानित किया गया। ऐरिफ के ब्लॉक पदाधिकारी विशाल श्रीवास्तव, बुधिराम, अमरदेव, विजय प्रताप, एवं डॉ रुस्तम के साथ अन्य सहयोगी उपस्थित रहें । इस कार्यक्रम का श्रेय कोयलसा ब्लॉक के सभी प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष सहयोगियों एवं साहसी रक्तवीरों को जाता है और ऐरिफ ट्रस्ट आपके मंगलमय एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है.