भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश का दावा हुआ हवा हवाई,सफ़ेद बालू से हो रहा अस्पताल का निर्माण

रिपोर्ट : अजित कुमार सिंह” बिट्टू जी” ब्यूरोचीफ हिन्द एकता टाइम्स

रेवती (बलिया)

जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार द्वार भ्रष्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश होने का दावा किया जा रहा है वही बलिया जनपद के रेवती सीएचसी पर हो रहे नए भवन के निर्माण में खुलेआम मानक की धाजिया उड़ाया जा रहा है खराब गुदवक्ता के ईट लगाने के साथ ही सफेद बालू से भवन का निर्माण किया जा रहा है अब सवाल ये उठ रहा है की जहा पूरे उत्तर प्रदेश में सफेद बालू के खनन पर पूर्ण प्रतिबंध है तब ये सफेद बालू सीचसी रेवती पर कहा से लाया जा रहा है वही सीएससी प्रभारी डाक्टर दिनेश सिंह से इसके बारे में पूछा गया तो सीएससी प्रभारी द्वारा बताया गया की भवन का निर्माण हमारे देख रेख में नहीं हो रहा है भवन का निर्माण नोडल अधिकारी के देख रेख की किया जा रहा है मेरे पास इसकी कोई जानकारी नहीं है वही स्थानीय लोगो का कहना है की अगर इस भवन के निर्माण में लगे मैटेरियल की जांच की जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा

Related Articles

Back to top button