पीएम मोदी के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करना दुखद, राहुल गांधी के बयान पर भाजपा का पलटवार

BJP reacts to Rahul Gandhi's statement on PM Modi's use of insulting language

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा समुद्र के नीचे जाकर द्वारका का दर्शन करने को लेकर राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि ऐसा बोल कर कांग्रेस नेता ने फिर से नफरती पैगाम दिया है।

 

 

 

नई दिल्ली, 4 मई । भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा समुद्र के नीचे जाकर द्वारका का दर्शन करने को लेकर राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि ऐसा बोल कर कांग्रेस नेता ने फिर से नफरती पैगाम दिया है।

 

 

 

भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस के मन में हिंदू धर्म को लेकर कैसी हिकारत की भावना है, वह एक बार फिर से सामने आ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समुद्र के नीचे द्वारका का दर्शन करने गए थे, लेकिन राहुल गांधी को वहां सिर्फ समुद्र ही नजर आ रहा है।

 

 

 

उन्होंने कटाक्ष करते हुए पूछा कि भारतीय संस्कृति, हिंदू धर्म और पीएम मोदी के लिए नफरती पैगाम जबकि पाकिस्तान से कांग्रेस के लिए आ रहे मोहब्बत के पैगाम पर इन्हें क्या कहना है।

 

 

 

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान वही भाषा बोल रहा है जो कांग्रेस बोल रही है कि भाजपा की सरकार नहीं आनी चाहिए।

 

 

 

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जिस भाव भंगिमा के साथ जिस तरह की भाषा का प्रयोग पीएम मोदी के लिए कर रहे हैं, वह बहुत ही अपमानजनक और दुखद है।

 

 

 

सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी के वायनाड और रायबरेली, दोनों लोकसभा सीट से हारने का दावा करते हुए पूछा कि कांग्रेस को अब यह भी बता देना चाहिए कि वह कौन सी तीसरी सीट से चुनाव लड़ेंगे।

 

 

 

 

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि ज्यों-ज्यों लोकसभा चुनाव आगे बढ़ रहा है, कांग्रेस की स्थिति जितनी गिरती जा रही है, उनके नेताओं की भाषा भी उतनी ही गिरती जा रही है। कांग्रेस के स्वघोषित नेता राहुल गांधी वायनाड में हार को तय देखकर अमेठी की बजाय रायबरेली में चले गए हैं।

 

 

 

 

उन्होंने कांग्रेस की तीन पीढ़ियों का जिक्र करते हुए कहा कि एक समय कांग्रेस ने नारा दिया था ‘इंदिरा लाओ देश बचाओ’। फिर नारा दिया ‘सोनिया लाओ कांग्रेस बचाओ’। 2019 के चुनाव में नारा दिया ‘प्रियंका लाओ अमेठी बचाओ’ और अब इनका नारा है ‘रायबरेली जाओ सांसदी बचाओ’। लेकिन राहुल गांधी की सांसदी बचने वाली नहीं है क्योंकि उन्हें ना रायबरेली से जीत मिलने वाली है और ना ही वायनाड से। इसलिए राहुल गांधी और कांग्रेस बताए कि वह किस तीसरी सीट से नामांकन करने जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button