सावन पूर्णिमा के अवसर पर अनंत पीठ आश्रम बरहज में सप्त ऋषियों का हुआ पूजन
बरहज/देवरिया।देवरिया जनपद के प्रसिद्ध बाबा राघव दास आश्रम बरहज के अनंत पीठ में आश्रम के पीठाधीश्वर आजनेय दास महाराज द्वारा, श्रावण पूर्णिमा पर, विधिवत आचार्य गणो द्वारा, वैदिक मंत्रों के बीच, सप्तर्षियों का पूजन किया गया पूजन के इस अवसर पर पूज्य महाराज जी ने कहा की सप्तर्षि हिंदू धर्म के सात महान ऋषियो को कहा जाता है वशिष्ठ विश्वामित्र कश्यप अत्रि ज, जमदग्नि गौतम भारद्वाज सप्तर्षि, ब्रह्मा जी के मानस पुत्र माने जाते हैं और इन्हें वेदों और पौराणिक कथाओं में महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है । आज के दिन विशेष कर सभी मठ मंदिरों में सप्तर्षियों का पूजन किया जाता है अनंत पीठ आश्रम सप्त ऋषि पूजन के परमहसाश्र संस्कृत महाविद्यालय के, पूर्व प्रधानाचार्य कृष्ण मुरारी तिवारी, वर्तमान प्रधानाचार्य प्रणव कुमार मिश्रा, श्रीनाथ संस्कृत महाविद्यालय हाटा कुशीनगर के राम ऋषि द्विवेदी ,वैदिक विद्वान क्षितिज पांडे , परशुराम पांडे द्वारा पूजन संपन्न कराया गया पूजन के बाद सप्तर्षियों की भव्य आरती हुई प्रसाद वितरण किया गया।
पूजन के अवसर पर हरिशंकर पांडे, अभय कुमार पांडे, निर्भय कुमार पांडे, विनय कुमार मिश्रा, अनमोल मिश्रा ओमप्रकाश दुबे परशुराम पांडे, राकेश तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।