निर्दलीय विधायकों ने बेची थी अपनी विधायिकी, क्षेत्र की जनता सिखाएगी सबक : सीएम सुक्खू
Independent MLAs sold their legislature, people of region will teach lesson: CM Sukkhu
शिमला: चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश में खाली हुई तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान कर दिया है। प्रदेश की नालागढ़, देहरा और हमीरपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होंगे। निर्दलीय विधायक कृष्ण लाल ठाकुर, होशियार सिंह देहरा और आशीष शर्मा के इस्तीफे से खाली हुई तीन सीटों पर 10 जुलाई को वोटिंग होगी और 13 जुलाई को नतीजे आएंगे।
दरअसल तीन 3 जून को विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था। निर्दलीय विधायक 22 मार्च को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देते हुए भाजपा में शामिल हो गए थे। ऐसे में उपचुनाव के ऐलान के बाद सियासत तेज हो चली है।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि आजाद भारत में पहली बार किसी निर्दलीय विधायक ने पद से इस्तीफा दिया है। यह चुनाव साढ़े तीन साल के लिए होने जा रहा है। ऐसे में इनके क्षेत्र की जनता को यह फैसला करना है कि इन्हें साढ़े तीन साल के लिए फिर क्यों चुना जाए? निर्दलीय विधायकों ने अपनी विधायिकी बेची है, ऐसे में क्षेत्र की जनता इन्हें सबक सिखाएगी।
वहीं सीएम सुक्खू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह जल्द उनसे मिलने दिल्ली जाएंगे। हिमाचल को जिस तरह से आपदा के दौरान राहत पैकेज नहीं मिला, उसकी मांग वो केंद्र सरकार से फिर से उठाएंगे। उन्होंने हिमाचल प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले जेपी नड्डा को मंत्री बनने पर बधाई दी।
दिल्ली को पानी देने के सवाल पर मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि वह दिल्ली को पानी देने के लिए तैयार है। पानी हरियाणा से होकर जाना है। हिमाचल को दिल्ली को पानी देने में कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन हिमाचल पानी के लिए पैसे लेगा ताकि प्रदेश को आर्थिक मोर्चे पर मजबूती मिल सके।