टीवी से लेकर बॉलीवुड तक हैं आमना शरीफ के चर्चे, एक्टिंग से पहले करती थीं ये काम,From TV to Bollywood, Aamna Sharif is in the spotlight

छोटे पर्दे की बड़ी अदाकारा आमना शरीफ किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में कड़ी मेहनत करके इस मुकाम को हासिल किया है( Small screen actress Aamna Sharif does not need any recognition. He has achieved this by working hard in the TV industry)एक्ट्रेस आज यानी 16 जुलाई को अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है.आमना अपनी फिटनेस, खूबसूरती और क्यूट चेहरे से फैंस को दीवाना बना देती हैं. आमना शरीफ की फैन फॉलोविंग की कमी नहीं है. टीवी सीरियल ‘कही तो होगा’ से ‘कोशिश’ और ‘कसौटी जिंदगी की 2 ‘ की ‘कोमोलिका’ बनकर सबके दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस के बर्थडे पर उनके पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कुछ रोचक बातें जानेंगे.16 जुलाई, 1982 को आमना शरीफ का जन्म मुंबई में हुआ था. एक्ट्रेस के पापा इंडियन और उनकी मां पर्शियन बहरीनी थीं. आमना ने अपनी पढाई पूरी करने के साथ ही ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़ने के लिए काफी मशक्कत की. आमना शरीफ ने एक्टिंग में डेब्यू करने से पहले अपना करियर मॉडलिंग में बनाने की कोशिश की थी और उन्होंने मॉडलिंग में भी काफी नाम कमाया. साथ ही कई ब्रांड्स के लिए काम भी किया लेकिन, उन्हें इस फील्ड में सफलता हासिल नहीं हुई. जिसके बाद उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में एंट्री मारी.आमना शरीफ को ज्यादातर नेगेटिव रोल्स मिले हैं. उसी रोल में से सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2 ‘के कोमोलिका के रोल से फेमस हो गईं. हालांकि ये बहुत कम लोग जानते होंगे कि एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री में एंट्री लेने से पहले साल 2002 में तमिल फिल्म ‘जीजंक्शन’ से इंडस्ट्री में एंट्री ली थी. जिसके बाद उन्होंने अपना रुख टीवी की तरफ मोड लिया था. आमना ने सीरियल ‘कहीं तो होगा’ की कशिश बनकर छोटे पर्दे पर एंट्री की और अपनी खूबसूरती से सभी का दिल चुरा लिया था.एक्ट्रेस ने सिर्फ मॉडलिंग या टीवी सीरियल्स में ही नहीं बल्कि कई फिल्मों में भी काम किया हैं. जिसने उन्हें काफी पॉपुलैरिटी दिलाई है. उन्होंने ‘आलू चाट’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वह ‘आओ विश करें’, ‘एक विलेन’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. उनकी मैरिड लाइफ पर नजर डालें तो उन्होंने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर से प्रोड्यूसर बने अमित कपूर के साथ शादी की. शादी से पहले कपल ने करीब एक साल तक एक-दूसरे को डेट किया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button