आजमगढ़:ईद-भट्ठा पर काम करते 18 बंधुआ मजदूरों को कराया गया मुक्त
आजमगढ़:पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक यातायात/नोडल अधिकारी एएचटीयू आजमगढ़ के मार्गदर्शन में जनपद में बन्धुआ श्रम की रोकथाम के क्रम में श्रम प्रवर्तन अधिकारी देवेन्द्र सिंह आजमगढ़ द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटीयू को जरिये दूरभाष सूचना दी गयी कि थाना क्षेत्र अतरौलिया के ग्राम दारुपुर पो0 अतरैट जनपद आजमगढ़ में ब्रिक फील्ड मार्का हीरा ईंट/भठ्ठा पर कुछ मजदूरों को ईंट/भठ्ठा मालिक जितेन्द्र यादव पुत्र स्व0 सत्यदेव यादव द्वारा बन्धक बनाकर मजदूरी कराया जा रहा है । उक्त सूचना पर थाना एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकंग यूनिट व श्रम विभाग की संयुक्त टीम व उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर आजमगढ़ द्वारा ग्राम दारुपुर थाना क्षेत्र अतरौलिया जनपद आजमगढ़ पहुंच कर ब्रिक फील्ड मार्का हीरा ईंट/भठ्ठा से 11 पुरुष व 07 महिला कुल 18 महिला/पुरुष मजदूरों को बन्धुआ श्रम से मुक्त कराया गया । मौके पर अवमुक्त कराये गये महिला/पुरुष मजदूरों को उनके इच्छानुसार ईंट/भठ्ठा मालिक द्वारा मजदूरी व किराया-भाड़ा कुल 10000/- रुपये नगद दिलवाया गया तथा निजी वाहन से उक्त मजदूरों को उनके घर बिलासपुर, छत्तीसगढ़ वापस भेजा गया । मौके पर श्रमप्रवर्तन अधिकारी द्वारा उक्त ईंट/भठ्ठा मालिक जितेन्द्र यादव पुत्र स्व0 सत्यदेव यादव ग्राम दारुपुर पो0 अतरैट तहसील बूढ़नपुर जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध अधिनियम का उल्लंघन करने के संबंध में नोटिस जारी किया गया । संयुक्त टीम द्वारा भट्ठा मालिक/ सेवायोजकों को भविष्य में बन्धुआश्रम न कराने हेतु हिदायत दिया गया ।