ग्राहक का इंतजार कर रहे दो गांजा तस्करों को क्राईम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
Two ganja smugglers are waiting for customers Arrested by Crime Branch
जबलपुर के माढोताल थाना अंतर्गत लंबे समय से मादक पदार्थ गंज की तस्करी में लिप्त दो गांजा तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए थाना प्रभारी माढोताल नीलेश दोहरे ने बताया कि क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि 2 व्यक्ति पिट्ठू बैग में सोना मैरिज गार्डन क पास कटंगी रोड़ माढ़ोताल में खड़े हैं जो बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखे है। सूचना पर
एनडीपीएस एक्ट केप्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्रांच एवं थाना माढोताल की
संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, सोना मैरिज गार्डन के सामने मुखबिर के बताये हुलिये के 2 व्यक्ति पिट्ठू बैग लिये दिखे
जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर दोनों ने अपने नाम क्रमशः अंकुश राठौर एवं प्रदीप झारिया बताये । थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच शैलेश मिश्रा ने बताया किvतलाशी लेने पर संदेही अंकुश सिंह राठौर के कब्जे में रखे पिट्ठू बैग को खोलकर देखने पर पालीथीन के 4 पैकेट तथा प्रदीप झारिया के कब्जे में रखे पिट्ठू बैग में 2 पालीथीन पैकेट रखे मिलें,
खोलकर चैक करने पर सभी 6 पैकेटो में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला तौल करने पर कुल 6 किलो 920 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1 लाख 38 हजार रूपये होना पाया गया जिसे जप्त करते हुये दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
.
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट