आजमगढ़:पूर्वदशम, दशमोत्तर छात्रवृति शुल्क प्रतिपूर्ति अब छात्रों / छात्राओं के उपस्थिति व बायोमेट्रिक बेस्ड ही फ़ार्म भरे जाएंगे

Azamgarh: Pre-10th, post-10th scholarship fee reimbursement will now be filled based on the presence of students and biometrics

रिपोर्ट: राकेश श्रीवास्तव

आजमगढ़ : चेतन सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित पूर्वदशम, दशमोत्तर छात्रवृत्ति तथा पी0एम0 यशस्वी योजनान्तर्गत छात्रवृत्ति/शुल्कप्रतिपूर्ति प्राप्त करने हेतु आवेदन करने वाले छात्र/छात्राओं की दैनिक उपस्थिति आधार वेस्ड बायोमिट्रि/फेशियल आॅथन्टिकेशन के माध्यम से संपादित कराये जाने के निर्देश प्राप्त हुआ है।

 

 

पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित पूर्वदशम, दशमोत्तर छात्रवृत्ति तथा पी0एम0 यशस्वी योजनान्तर्गत पारदर्शिता एवं दक्षता में वृ़िद्व किये जाने दृष्टिगत शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत तथा योजनान्तर्गत आवेदन करने वाले छात्र/छात्राओं की नियमानुसार दैनिक उपस्थिति की गणना शासना के आई0टी0 एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग द्वारा अधिकृत संस्था श्रीट्रान इण्डिया लि0 के द्वारा संचालित आधार बेस्ड बायोमिट्रिक/फेशियल आॅथन्टिकेशन सिस्टम के माध्यम से सम्पादित कराया जाना सुनिश्चित किया जाय तथा उपरोक्त आधार पर शैक्षणिक सत्र में 75 प्रतिशत व उससे अधिक उपस्थिति वाले छात्र/छात्राओं को ही छात्रवृत्ति/शुल्कप्रतिपूर्ति सुविधा अनुमन्य होगी।

 

 

प्रथम चरण में (वित्तीय वर्ष 2024-25 शैक्षणिक संस्था स्तर पर संचालित तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत समूह-1(में निम्न संस्थाओं को सम्मिलित किया गया जिसका विवरण निम्नवत है- B.A.M.S., B.Arch, B.B.A.&M.B.A.Integrated, B.B.A.+M.B.A. Integrated, B.D.S., B.F.A.D., B.Pharma, B.Tech,(Integrated), B.Tech/B.E., B.Tech.+ M.Tech Integrated, Doctor of Pharmacy, L.L.M., LLM Course in Human Rights And Duties Education, LLM One year, M.Tech, M.BA, MBBS, M.D.S., M.I.B., M.P.T., M.Pharma., M.S., Master of Pharmacy (Pharmacology), Master of Pharmacy (Pharmceutical Chemistry), Master of Pharmacy( Pharnaceutics), MBA( Integrated), MCA, Md Ayurved, MS Ayurved, Ph.D.) में रखे गये पाठ्यक्रमों (शासकीय ,

 

 

गैर शासकीय एवं शासकीय सहायता प्राप्त समस्त शिक्षण संस्थाओं में यह व्यवस्था लागू की जायेगी तथा वित्तीय वर्ष 2025-26 से पूर्वदशम् एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति/ शुल्क प्रतिपूर्ति योजना से सम्बन्धित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में अघ्ययनरत तथा योजनान्तर्गत आवेदन करने वाले छात्र/छात्राओं की दैनिक उपस्थिति की गणना आधार बेस्ड बायोमिटिक/ फेशियल आथेन्टिकेशन सिस्टम के माघ्यम से सम्पादित कराया जायेगा। उक्त आधार पर उपस्थिति प्रमाणित करने तथा उस पर आने वाले समस्त प्रकार के व्यय का वहन का दायित्व सम्बन्धित शैक्षणिक संस्थाओं का होगा।

 

 

उक्त कार्य हेतु अधिकृत कार्यदायी संस्था श्रीटान इण्डिया लि0( प्रो0 मैनेजर, ए0पी0 पवार मोबाइल नम्बर -9205834426, ई-मेल आई0 aua@auashreetron.com) से सम्पर्क स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही करने सुनिश्चित करें, ताकि काई छात्र प्रक्रियात्मक कार्यवाही पूर्ण न होने के कारण छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति से वंचित न रहे।

Related Articles

Back to top button