12 मालवाहकों पर बैठी मिली 48 सवारियां,1.05 लाख का जुर्माना
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बलिया। फेफना में शनिवार को हुए सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत के बाद परिवहन विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग ने पिकअप, ट्रैक्टर-ट्रॉली, डाला व डंपर समेत मालवाहक वाहनों पर सवारियां ढोने वालों के खिलाफ अभियान चलाया।
एआरटीओ प्रशासन अरुण कुमार राय ने सवारी ढोते मिले 12 मालवाहक वाहनों का चालान किया। जिन पर करीब 48 लोग सवार थे। इन मालवाहक वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एआरटीओ ने करीब 1.05 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। फेफना में हुए हादसे के बाद सख्त हुए जिलाधिकारी प्रवीण कुमार ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसी भी हाल में पिकअप, ट्रैक्टर-ट्राॅली और ट्रक समेत मालवाहक वाहनों में यात्रा न होने दिया जाए। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि किसी भी दशा में यात्रा के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली, पिकअप या अन्य मालवाहक वाहनों का उपयोग न करें। अपनी व परिवार की सुरक्षा के लिए सुरक्षित साधनों का ही इस्तेमाल करें।