आजमगढ़:भंडारा का हुआ आयोजन, सैकड़ो जरूरतमंदों को किया गया कंबल का वितरण
रिपोर्ट:राहुल पांडे
गंभीरपुर /आजमगढ़। विकासखंड मुहम्मदपुर के ग्राम सभा बैराडीह उर्फ़ गंभीरपुर में स्थित राम रूप मौर्य के आवास पर अखंड रामायण पाठ के समापन पर बुधवार की शाम भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के सैकड़ो गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों को राम रूप मौर्य, राम लगन मौर्य, रामबचन मौर्य के हाथों कंबल का भी वितरण किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गंभीरपुर निवासी राम रूप मौर्य सन 1987 से हर वर्ष अखंड रामायण का पाठ करवाते हैं और उसके उपरांत भंडारा का कार्यक्रम होता है उसी क्रम में इस वर्ष भी मंगलवार को उनके आवास पर अखंड रामायण पाठ का आयोजन हुआ बुधवार की सुबह हवन के साथ पाठ का समापन हुआ और शाम को भंडारा हुआ जिसमें क्षेत्र के हजारों लोगों ने प्रसाद स्वरूप भोजन ग्रहण किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ो गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों को रामरूप मौर्य, राम लगन मौर्य,रामबचन मौर्य के हाथों कंबल का वितरण किया गया। इस मौके पर विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हरि नारायण सिंह, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष लक्ष्मण मौर्य, हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष मनोज मौर्य,अजय मौर्य, जयप्रकाश मौर्य, नीरज मौर्य,विजय प्रकाश मौर्य, सत्य प्रकाश मौर्य,सूर्यभान मौर्य,विजय मिश्रा, अभिषेक उपाध्याय, योगेंद्र बिन्द, पूर्व ज़िला जज शिवबचन यादव,रामसुधार पासवान, बृजेश गुप्ता अध्यापिका सरिता मौर्य, कंचन मौर्य समेत अनेक लोग मौजूद रहे।