आजमगढ़:मुखबीर की सूचना पर पुलिस को मिली सफलता, छेडखानी करने वाले एक अभियुक्त गिरफ्तार

 

रिपोर्ट: रोशन लाल
आजमगढ़:पुलिस के अनुसार 24 अक्टूबर 2024 को वादिनी द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि कल दिनांक 23.10.2024 समय लगभग 05.00 बजे शाम को वादिनी की नाबालिक पुत्री जो घर से बाहर की ओर गयी थी, के साथ अभियुक्त सोनू कुमार उर्फ पिक्चर पुत्र इन्द्रजीत उर्फ झुराली निवासी मझगांवा थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ द्वारा सूनसान रास्ते में अश्लील भाषा का प्रयोग करने तथा विरोध करने पर अभियुक्त द्वारा उसका हाँथ पकड़कर दुपट्टा खींचते हुए छेड़खानी करने लगा जिसका विरोध करने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दिया गया। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 323/24 धारा 76/115(2)/352/351(2) बीएनएस व 7/8 पाक्सो एक्ट बनाम अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। इसी कड़ी मे
25.फरवरी 2025 को उ0नि0 अजय प्रताप सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त सोनू कुमार उर्फ पिक्चर पुत्र इन्द्रजीत उर्फ झुराली निवासी मझगांवा थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ को मझगांवा पुलिया के पास से समय करीब 8.45 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।

Related Articles

Back to top button