मनपा व्दारा संचालित स्कूलों में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा और थंब मशीन लगाने की मांग

Demand for installation of CCTV cameras and thumb machines for monitoring in schools run by the Municipal Corporation

भिवंडी-भिवंडी शहर में मनपा व्दारा संचालित स्कूलों के शिक्षा प्रणाली को पारदर्शी और सबल बनाने के लिये भिवंडी शहर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सोहेल खान ने भिवंडी मनपा प्रशासन से सभी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरा और थंब मशीन लगाने की महत्व पुर्ण मांग की है। उनके इस मांग का स्वागत कई सामाजिक और राजनीतिक संघटनों ने किया है।
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और समाज सेवक सोहेल खांन ने भिवंडी मनपा प्रशासन से मांग की है कि मनपा व्दरा संचालित स्कूलों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा और शिक्षको व्दारा समय पर आने और समय पर जाने के लिए (थंब मशीनों) बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रणाली) लागू करना जरुरी हो गया है। मनपा प्रशासन को दिये गये शिकायत पत्र में शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि कई स्कूलों में पढा़ई के समय शिक्षक नदारत रहते हैं। जिसके कारण बच्चों की शिक्षा बाधित होती है। सीसीटीवी कैमरे से बाहरी लोगो व्दारा किए जाने वाले हरकतों से न केवल सुरक्षा प्रदान होगी बल्की स्कूलों की संपत्ती पर निगरानी रखी जा सकती है। और बायोमैट्रिक प्रणाली से शिक्षकों की हाजिरी और गैर हाजिरी की सही जानकारी मिल सकेगी। सोहेल खान के इस मांग को शिक्षा संबधि सुधर में एक अहम कदम माना जा रहा है। सोहेल खान ने आशा जताई है कि भिवंडी मनपा प्रशासन इस विषय को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द उचित कदम उठाएगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button