चीन के दूसरे स्व-निर्मित क्रूज जहाज का निर्माण तेज
[ad_1]
बीजिंग, 20 फरवरी (आईएएनएस)। चीन के दूसरे स्व-निर्मित लग्ज़री क्रूज जहाज अदोरा फ्लोरा सिटी का निर्माण शांगहाई में तेजी से हो रहा है। वसंतोत्सव से पहले क्रूज का मुख्य ढांचा बुनियादी तौर पर तैयार हो चुका है। अब मुख्य काम उपकरण लगाना और अंदर सजावट करना है। योजनानुसार इस साल के मई में पहली बार लिफ्टिंग की जाएगी और वर्ष 2026 के अंत में हस्तांतरण किया जाएगा।
बताया जाता है कि क्रूज का निर्माण 50 प्रतिशत से अधिक पूरा हो चुका है। इसका सकल टनभार 1 लाख 41 हजार 900 टन है और कुल लंबाई 341 मीटर है। यात्रियों को इसमें और अधिक आरामदायक अनुभव मिलेगा।
निर्माण निदेशक छन च्येनवेई ने कहा कि क्रूज में कुल 107 व्यवस्थाएं हैं और करीब एक हजार सब सिस्टम भी हैं। इसका निर्माण करने के लिए 3,500 से 4,000 कर्मचारियों की जरूरत है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/
[ad_2] Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ