आजमगढ़:बकाया राशि देने के बहाने पशु व्यापारी को बुला कर गोली मारकर की गई हत्या, मौके पर पहुंचे SP समेत पुलिस फोर्स

Azamgarh: On the pretext of giving the outstanding amount, the cattle trader was called and shot dead, SP and police force reached the spot,

आजमगढ जनपद के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में देवकली तारन में पैसा देने के लिए बुला कर पशु व्यापारी की गोली की मार कर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर एसपी हेमराज मीणा समेत सीओ के साथ फोर्स पहुंच गई। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई थी। एसपी ने बताया कि मृतक मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अतर डीहा निवासी 35 वर्षीय तेज सिंह थे जिनको देवकली तारन में गोली मारी गई। घायल को मऊ सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उनको मृत घोषित कर दिया गया। मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ मृतक के परिजनों के अनुसार तेज सिंह गाय व भैंस का व्यापार करते थे। इसी सिलसिले में देवकली तारन निवासी सुरेश व रमेश जो की मवेशियों का कारोबार करते हैं, उनसे लेनदेन का विवाद हुआ था। करीब ढाई लाख रुपये तेज सिंह का बाकी था। जिसको दूसरा पक्ष नहीं दे रहा था। यहां तक की बैंक चेक भी दिया गया था। लेकिन जब चेक बैंक में लगाने की बारी आए तो उसको रोक दिया जाए कि अभी बैंक में ना डालें। किसी न किसी प्रकार से बहाने बाजी की जा रही थी। तेज सिंह लगातार तगादा कर रहे थे इसी क्रम में आज एक बार फिर उनको देवकली तारन पैसा देने के लिए बुलाया गया था। इसके बाद उनको गोली मार दी गई।

 

दीपक भारती पत्रकार

Related Articles

Back to top button