आजमगढ़ में साउंड बॉक्स लगाकर गाना बजाने को लेकर हुए विवाद में युवक की लाठी-डंडे और ईट-पत्थर से मारपीट कर हत्या,परिजनों में मचा कोहराम
रिपोर्ट:आफताब आलम
आजमगढ़ जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के देवारा जदीद गांव में शनिवार की रात मनबढ़ों ने युवक को लाठी-डंडा व ईंट-पत्थर से मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर दिया( In Devara Jadid village of Maharajganj police station area of Azamgarh district, on Saturday night, the youth was seriously injured by beating with sticks and bricks and stones) सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद हमलावर घर छोड़ कर फरार हो गए। सूचना पर महराजगंज थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने कई टीम गठित किया है।देवारा जदीद गांव निवासी मनबढ़ युवक रवि अपने घर के छत पर साउंड बाक्स लगा कर गाना बजा रहा था। जिस पर पड़ोस कर रहने वाला रामताऊल (23) ने रवि के घर के बाहर जा कर कहा कि मैं भी आता हूं। साथ में गाने पर डांस करेंगे। रामताऊल की यह बात रवि को नागवार गुजरी और उसने रामताऊल पर हमला बोल दिया। इस घटना में रवि की बहन रीमा व उसकी मां ने भी साथ दिया। तीनों ने रामताऊल को लाठी-डंडा व ईंट-पत्थर से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया,इतना ही नहीं तीनों ने मिल कर रामताऊल का सिर पड़ोसी की दीवार में कई बार लड़ा दिया। जिससे सिर में गंभीर चोट आई और वह लहुलुहान होकर गिर पड़ा। जब तक उसे अस्पताल ले जाने की व्यवस्था होती तब तक रामताऊल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मनबढ़ रवि, उसकी बहन रीमा व मां घर छोड़ कर फरार हो गए। सूचना पर महराजगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेजवा दिया। मृतक के बड़े पिता रामबचन निषाद की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है,मनबढ़ युवक ने अपनी बहन व मां के साथ मिल कर युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दिया है। घटना के बाद से हत्यारोपी घर छोड़ कर फरार है। उनकी तलाश में दो टीम लगाई गई है। मृतक के बड़े पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, जल्द ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा,संजय कुमार, एएसपी यातायात, आजमगढ़,After the incident, Manbadh Ravi, his sister Reema and mother fled away from home. On information, Maharajganj police station reached the spot and took the body into custody and sent it to the mortuary for postmortem. The police have registered a case on the Tahrir of Rambachan Nishad, elder father of the deceased. The police team is engaged in search of the accused, the arrogant young man, along with his sister and mother, beat the young man to death. After the incident, the murderer is absconding leaving the house. Two teams have been set up in search of them. A case has been registered on the Tahrir of the elder father of the deceased, the murderers will be arrested soon, Sanjay Kumar, ASP Traffic, Azamgarh