पीएम श्री विद्यालय में मां बेटी मेला कार्यक्रम का हुआ आयोजन ।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
बरहज, देवरिया, पी• एम• श्री विद्यालय बरहज नंबर 1, नगर क्षेत्र गौरा बरहज देवरिया के प्रांगण में वार्षिकोत्सव, कैरियर गाइडेंस मेला व मां-बेटी मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री प्रमोद कुमार मिश्र जी, प्र• अ• द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद गौरा बरहज की अध्यक्ष श्रीमती श्वेता जायसवाल, विशिष्ट अतिथि बी• ई• ओ• श्री देव मुनि वर्मा (नगर क्षेत्र) एवं बी• ई• ओ• ग्रामीण श्री राजकिशोर जी रहे।
उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। उद्घोषक के रूप में श्री पंकज शुक्ला जी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में अपनी गरिमामयी उपस्थिति S R G श्री आदित्य नारायण गुप्ता व A R P श्री आलोक गुप्ता,श्री अमीर चन्द गुप्ता, सेवानिवृत भूतपूर्व प्रधानाचार्य श्री गणेश प्रसाद मिश्रा जी, सभासद श्री मुन्ना वर्मा,श्री विनोद सोनकर,श्री प्रदीप कुमार,श्री योगेश्वर चौहान, श्रीमती सुमन गुप्ता, श्रीमती ममता विश्वकर्मा, श्री मोहन लाल, श्रीमती निर्जला देवी अध्यक्ष जूनियर संघ ग्रामीण,श्री उमेश चन्द,श्री दीपक जायसवाल,श्रीमती सुप्रिया जायसवाल,श्री जकी अहमद एवं बच्चों के अभिभावकगण उपस्थित रहें।