महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: डिप्टी सीएम अजित पवार ने किया मतदान

Mumbai: Voting for 288 seats of Maharashtra Vidhan Sabha is on. From us to special voters, why are they exercising their rights? Voting is also going on for the by-election to the Nanded Lok Sabha seat of the state. Veterans from the world of politics and entertainment are reaching the polling stations. Deputy CM Ajit Pawar, Shaina NC, star Akshay Kumar among others exercised their right to vote. NCP chief Ajit Pawar after casting his vote in Baramati claimed that this time again Mahayuti is going to form the government in Maharashtra. At the same time, Mohan Bhagwat, who reached Nagpur to cast his vote, said that voting is the duty of citizens in a democracy. Every citizen should do it. 9.63 crore voters are casting their votes in the Maharashtra Assembly Elections. Including 4.97 male, 4.66 female and 6031 third gender voters. At the same time, the number of senior citizens is 12,43,192. 100,186 polling booths have been constructed. These voters are deciding the fate of 4,136 candidates. Voting for 288 assembly seats in Maharashtra is going on in one phase today. Voting started from 7 AM and will be completed by 6 PM. After the Shiv Sena and Nationalist Congress Party (NCP) split, a total of 158 parties are beating the polls in the summer. Among them, 6 major parties are contesting the elections as part of two alliances. In the previous assembly elections, there was an alliance of BJP-Shiv Sena. Then BJP won 105 seats and Shiv Sena 56 seats. On the other hand, Congress got 44 seats and NCP got 54 seats. In this election, the contest is between Maha Aghaadi vs Maha Yuti. Mahayuti is the ruling party which includes BJP, Shiv Sena and NCP while Maha Aghadi consists of Shiv Sena (UBT), NCP (SP) and Congress. Claims of victory are being made from both sides. Let us tell you that voting is going on for by-elections in all 288 seats of Maharashtra Vidhan Sabha, 38 seats of Jharkhand and 15 seats of 4 states and Nanded Lok Sabha seat of Maharashtra.

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए मतदान जारी है। आम से लेकर खास मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करते दिख रहे हैं। प्रदेश की नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी वोटिंग हो रही है। मतदान केंद्रों पर सियासत और मनोरंजन जगत के दिग्गज पहुंच रहे हैं।डिप्टी सीएम अजित पवार, शाइना एनसी, स्टार अक्षय कुमार समेत तमाम दिग्गजों ने मताधिकार का प्रयोग किया।एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने बारामती में वोट डालने के बाद दावा किया कि इस बार फिर महायुति महाराष्ट्र में सरकार बनाने जा रही है। वहीं, नागपुर में वोट डालने पहुंचे मोहन भागवत ने कहा कि प्रजातंत्र में मतदान नागरिकों का कर्तव्य है। इसे हर नागरिक को करना चाहिए।महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 9.63 करोड़ मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं। जिनमें 4.97 पुरुष, 4.66 महिलाएं और 6031 थर्ड जेंडर वोटर्स शामिल हैं। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों की संख्या 12,43,192 है। 100,186 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। ये मतदाता 4,136 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर रहे हैं।महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए आज एक चरण में वोटिंग हो रही है। सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक संपन्न होगा। शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में टूट के बाद कुल 158 दल चुनावी समर में ताल ठोक रहे हैं। इनमें 6 बड़ी पार्टियां दो गठबंधनों का हिस्सा बनकर चुनाव लड़ रही हैं।पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा-शिवसेना का गठबंधन था। तब भाजपा ने 105 और शिवसेना ने 56 सीटें अपने नाम की थी। वहीं कांग्रेस को 44 और एनसीपी को 54 सीट मिली थी।इस चुनाव में महाअघाड़ी बनाम महायुति के बीच मुकाबला है। महायुति सत्ताधारी पार्टी है जिसमें भाजपा, शिवसेना और एनसीपी शामिल है तो वहीं महाअघाड़ी में शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस शामिल हैं। दोनों ओर से जीत के दावे किए जा रहे हैं।आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288, झारखंड की 38 सीटों और 4 राज्यों की 15 विधानसभा और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है।

Related Articles

Back to top button