मोदी गरीबी से निकल कर आया है -प्रधानमंत्री

भारत को बांटने वालों के मंसूबों में आग लगी...', भदोही में गरजे प्रधानमंत्री मोदी

रिपोर्ट अशरफ संजरी

ऊंज, भदोही:- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज एनडीए सरकार के लिए वंचित-शोषित वर्ग पहली प्राथमिकता है। जिसको किसी ने नहीं पूछा हम उसे पूज रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जनपद भदोही के थाना ऊंज के पीछे मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने जहां केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। वहीं, विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा।

 

*यूपी के भदोही संसदीय क्षेत्र के लोगों को बधाई*

उन्होंने आगे कहा कि एनडीए सरकार ने उत्तर प्रदेश के भाग्य को बदलने के लिए कई विकासशील एवं महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाईं। आज देश में सबसे बेहतर प्रगति करने वाले यूपी के जिलों में कालीन प्रोडेक्शन में भदोही ने अपनी जगह बनाई है। इसके लिए भदोही संसदीय क्षेत्र के लोगों को बधाई।

 

 

पीएम श्री मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग बहुत बढ़िया हैं’

उन्होंने कहा कि भदोही के लोग इतने बढ़िया हैं, यहां के नौजवान इतने बढ़िया हैं कि मेरी हर बात को स्वीकार करते हैं। यह मेरा सौभाग्य है। भदोही के किसान कार्पेट उद्योग के साथ साथ भरपूर विभिन्न फसलों को उगाता है।

‘अब मोटा अनाज गरीबों का नहीं, अमीरों का खाना बन रहा है’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भदोही के कार्पेट की पूरी दुनिया में मार्केटिंग की गई है। भारत के लोकसभा पार्लियामेंट में भदोही की कालीनों से सजाया गया है।कहा कि अब मोटा अनाज गरीबों का नहीं, अमीरों का खाना बन रहा है। इसका फायदा सीधे हमारे किसानों तक पहुंच रहा है।

उन्होंने कहा कि गरीब, वंचित, दलित समाज मोदी की प्राथमिकता इस कारण है, क्योंकि यही समाज सबसे अधिक गरीबी से प्रभावित है। मोदी गरीबी से ही निकलकर आया है। मोदी के ऊपर आपके समाज, बाबा साहेब व संविधान का बहुत बड़ा कर्ज है। संविधान को श्रद्धा, आस्था का स्थान मिले, इसके प्रति देश का हर व्यक्ति समर्पित हो, इसके लिए लगातार काम किया जा रहा है। हमारी सरकार ने ही देश में संविधान दिवस मनाने की शुरुआत की।

 

 

उन्होंने कहा कि आज संविधान दिवस पर स्कूलों से लेकर सुप्रीम कोर्ट व संसद में कार्यक्रम किए जाते हैं। हमने तय किया है कि हम देश के कोने-कोने में बाबा साहेब के संविधान की भावना को लेकर जाएंगे। देश के लोगों को संविधान का महत्व बताया जाएगा। मोदी ने 4 करोड़ लोगों को सुविधाएं मुहैया कराई।कहा कि मैं उनकी तकलीफों को अच्छी तरह से जानता हूं। महिलाओं को घर घर उज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर उपलब्ध करायें।

उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ वे लोग हैं, जिन्होंने आपातकाल में संविधान को रद्द करते, इसे बंधक बनाने व तोड़ने-मरोड़ने का काम किया है। जो लोग सत्ता को एक परिवार की मुट्ठी में रखना चाहते हैं, उनकी नजर में संविधान खटकता है। ये लोग संवैधानिक व्यवस्था से हुए चुनाव के परिणाम को नकारने की धमकी देने लगे हैं। अगले पांच वर्षों के कामकाज के लिए बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है ।प्रधानमंत्री ने इशारों ही इशारों में कांग्रेस को खूब खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा, जो लोग संविधान के नाम पर देश पर राज कर रहे थे, उनमें हिम्मत नहीं थी कि बाबा साहेब के संविधान को जम्मू-कश्मीर में लागू कर पाएं। आज जम्मू-कश्मीर में भी आन-बान-शान के साथ हमारा संविधान लागू हो गया। कश्मीर से 370 हटाने पर ‘घमंडिया’ गठबंधन वाले कहते थे कि यह हटा तो कश्मीर में आग लग जाएगी। आज आर्टिकल 370 का ‘द एंड’ हो चुका है। भारत को बांटने वालों के मंसूबों में आग लगी है।

Related Articles

Back to top button