रेलवे स्टेशन पर मिला पति का शव, इंसाफ के लिये सीएम दरबार में पत्नी ने लगायी गुहार

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

 

बैरिया (बलिया)। इलाके के शाहपुर गंगौली निवासी 39 वर्षीय ऋषिकेश तिवारी की 14 जून को कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध परिस्थिति मे शव मिली थी। जीआरपी को मिले शव के संदर्भ में उनकी पत्नी अंतिमा कुमारी तिवारी ने अपने पति की हत्या का आशंका व्यक्त करते हुए जीआरपी पर मामले की लीपापोती करने और उनका एंड्राइड मोबाइल व टिकट गायब कर देने का आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रेलमंत्री भारत सरकार अश्वनी वैष्णव, जीआरपी कानपुर व पुलिस महानिदेशक को शिकायती पत्र देकर इस मामले की जांच कराने का गुहार लगाई है।

मृतक के पत्नी ने बताया है कि 13 जून को घर से उत्सर्ग एक्सप्रेस पकड़कर मेरे पति कानपुर गए थे। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर उतर कर उन्होंने फोन किया था और कहा था कि मैं पहुंच गया हूं, थोड़ी देर बाद फोन करूंगा। उसके बाद जीआरपी वालों का फोन आता है कि आपके पति की मौत कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर हो गयी है। मृतक के पत्नी का कहना है कि उनका एंड्राइड मोबाइल व टिकट गायब था। जहां उनकी मौत हुई है वहा सीसीटीवी कैमरा लगा है। उसका फुटेज देखा जाय और पूरे प्रकरण का गम्भीरता से जांच किया जाय। ताकि मुझे और हमारे तीन वर्षीय मासूम को न्याय मिल सके। उल्लेखनीय है कि मोबाइल फोन व टिकट क्यों गायब हुआ, इसे कौन लोग गायब किये, क्यों गायब किये फिलहाल यह कानपुर जीआरपी ही बता सकती है।

Related Articles

Back to top button