बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से खुली महाराष्ट्र के लचर कानून-व्यवस्था की कलई: अरुण भारती

Baba Siddiqui murder case exposed the poor law and order situation in Maharashtra: Arun Bharti

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता और सांसद अरुण भारती ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है। उन्होंने कहा, जिस तरह से सरेआम बाबा सिद्दीकी को गोली मारी गई है, उसने महाराष्ट्र की लचर कानून-व्यवस्था की कलई खोलकर रख दी है।

 

अरुण भारती ने कहा, “बाबा सिद्दीकी हमारे बहुत अच्छे दोस्त थे। उन्होंने राजनीति में अपने दम पर पहचान बनाई थी। उन्होंने जिस तरह का संघर्ष अपनी राजनीतिक जीवन में किया था, वो यकीनन प्रेरणादायी है। वो काफी लोकप्रिय नेता भी थे। हमने उनके साथ काम किया था। वो हमारे अच्छे दोस्त थे।”

उन्होंने आगे कहा, “कल जो भी हुआ, वो दुखद था। उन पर फायरिंग करने वालों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लेकिन, हमारा यह कहना है कि आज की तारीख में मुंबई में खुलेआम बदमाश गोली कैसे चला रहे हैं? इससे पहले भी इस तरह की घटना सामने आ चुकी है। मुंबई में कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। अगर एक रूलिंग पार्टी के नेता को इस तरह से गोली मारी जा रही है, तो इससे साफ अंदाजा लगा सकते हैं कि आम लोगों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जा सकती है।”

उन्होंने कहा , “महाराष्ट्र को पहले एक शांतिपूर्ण राज्य के रूप में जाना जाता था। लेकिन, पिछले कुछ दिनों से हो रही घटनाओं ने यहां के कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। पुलिस-प्रशासन भी मूकदर्शक बनी हुई है। अपराधियों के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है। ”

बता दें कि शनिवार रात अजीत पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्हें पांच राउंड गोली मारी गई। इसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मौत की पुष्टि की। उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उधर, पुलिस कार्रवाई की बात करें, तो अब इस मामले में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक फरार है। पुलिस ने रविवार को अपने बयान में कहा कि तीसरे आरोपी की शिनाख्त कर ली गई। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button