आजमगढ़:जिलाधिकारी से सड़क मरम्मत कराने की मांग की। सौपा ज्ञापन
Azamgarh: They demanded road repairs from the District Collector. Memorandum handed over
रिपोर्ट:चंदन शर्मा
रानी की सराय।आजमगढ़:गुरुवार को अवंतिका सामाजिक सेवा समिति ने कोटिला से मंगरावा संपर्क मार्ग को दुरुस्त करने के संबंध में ज्ञापन सौपा।
आजमगढ़ वाराणसी हाईवे से मंगरावा कोटिला संपर्क मार्ग पर अवंतिका पुरी धाम हैं।कोटिला से अवंतिका पुरी धाम जाने वाली सड़क पर हल्की फुल्की बारिश हो जाने पर सड़क पूरी तरह से जलमग्न हो जाता है और सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं जिससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतें होती हैं और आए दिन लोग चोटिल होते रहते हैं वहीं अवंतिका सामाजिक सेवा समिति के सदस्यों ने जिला मुख्यालय पर जाकर के जिलाधिकारी से सड़क को बारिश के पहले दुरुस्त करने की मांग की है।
इस दौरान अरुण विश्वकर्मा मुखराम गुप्ता रविंद्र विश्वकर्मा लालमणि यादव लालमणि कनौजिया जनरल चौहान आदि लोग मौजूद रहे