आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज नगर पालिका परिषद में हर्षोल्लास के साथ प्रारंभ हुआ मतदान,चर्चाओं में रहा शहाबुद्दीन पुर का पिंक बुथ
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़: आज प्रातः काल जैसे ही मतदान प्रारंभ हुआ लोग अपने-अपने घरों से निकलकर हंसते मुस्कुराते हुए मतदान बूथों पर गए और अभी भी वोट डालने का काम कर रहे हैं वही साफ सफाई और स्वच्छ रख रखाव के मामले में जहां शहाबुद्दीन पुर का पिंक बूथ चर्चा में रहा वहीं पर इस बीच एडीएम एफआर आजाद भगत और एस पी आर ए प्यारे अरुण कुमार दीक्षित ने विभिन्न बूथों का दौरा किया और जूनियर बेसिक विद्यालय मैं ड्यूटी पर मौजूद थानाध्यक्ष ब्रह्मधीन पांडे को निर्देशित किया कि सब की आईडी बड़ी बारीकी से जांच की जाए और एक भी गलत ओट ना पड़े जिससे चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हो और चुनाव आयोग का मान सम्मान बना रहे हैं।