आजमगढ़:चोरी की दो मोटर साइकिल के साथ एक गिरफ्तार, तीन बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में

Azamgarh: One arrested with two stolen motorcycles, three child molesters in police custody

आजमगढ़: शहर कोतवाली पुलिस ने
चोरी की दो मोटर साइकिल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, तीन बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में,वादी अभिषेक पुत्र लक्ष्मी गुप्ता ग्राम गोधपुर पोस्ट किशुनदासपुर थाना कंधरापुर जनपद आजमगढ़ द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र कि दि. 24.6.24 को समय 1 बजे मैं अपनी मोटर साइकिल यूपी50सीए9213 स्पलेन्डर प्लस को बाबा भैरवनाथ मंदिर के बगल में खड़ा करके दर्शन करने गया वापस आकर देखा तो गाड़ी नही मिली। काफी खोजबीन करने के बाद मैं थाना कंधरापुर में प्रार्थना पत्र देकर दिनांक 13.7.24 को मु0अ0सं0 299/24 धारा 379 भादवि पंजीकृत कराया गया। रविवार को उ0नि0 उमेशचन्द्र यादव, उ0नि0 विनय कुमार सहाय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त अमरनाथ यादव पुत्र स्व0 फेकू यादव निवासी ग्राम जमुआ हरिराम थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ उम्र 55 वर्ष को डीह बाबा के स्थान के पास ब्रह्मस्थान से समय 22.05 बजे गिरफ्तार किया गया तथा 03 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में नियमानुसार लिया गया। उनके उनके कब्जे से 02 अदद मोटर साइकिल बरामद हुआ। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ में बाल अपचारियों द्वारा बताया गया कि हम तीनों जेब खर्च चलाने के लिये बाईक चोरी कर लेते हैं तथा बेच देते हैं इस बाईक को हम तीनों ने अपने उपयोग के लिये फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर व इंजन चेसिस नम्बर खुरचकर तैयार किया है कि असली गाड़ी मालिक न पहचान सके तथा पुलिस वालों से चेकिंग में बचा जा सके किन्तु आज इस बाईक का भी अच्छा ग्राहक मिल गया है इसलिये इसको आज बेचने जा रहे थे । इस गाड़ी को हम तीनों ने मिलकर बाबा भैरोनाथ मंदिर परिसर महाराजगंज के बगल से दिनांक 24/06/2024 को दोपहर में हम तीनों मिलकर चोरी किये थे तथा अभियुक्त अमरनाथ उपरोक्त को 2800 रूपये में गाड़ी को बेंच दिये थे।

Related Articles

Back to top button