पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष के भाई को एसपी आजमगढ़ ने गैंग सरगना के रूप में किया सूचीबद्ध,एसपी आजमगढ़ ने इस गैंग का नाम रखा गैंग डी 203

रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव

सगड़ी/आजमगढ़:आपराधिक मामलों को देखते हुए एसपी आजमगढ़ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जीयनपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन हरिशंकर यादव के भाई कृपाशंकर यादव पुत्र हरिश्चन्द्र यादव निवासी मुहल्ला हसनपट्टी वह उसके गैंग के साथ सदस्यों को अपराधिक गैंग के रूप में सूचीबद्ध किया है, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के मुताबिक गैंग का कोड- “डी- 203” होगा, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि वर्तमान समय में कृपा शंकर यादव जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए डकैती की योजना बनाने, मारपीट कर दहशत फैलाने व अवैध शस्त्र रखने जैसे अपराध कर रहा था है। अभियुक्त के गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर
“सूचीबद्ध” (आपराधिक गैंग) किया गया है। इसका कोड नं0- “डी- 203”* होगा।
इस आपराधिक गैंग के सदस्यों के नाम निम्नवत है l
1 संजय यादव पुत्र राम आशीष यादव निवासी मानिकपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ ।
2. राहुल यादव पुत्र शंकर यादव निवासी मुहल्ला जामेतुल बनात कस्बा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ ।
3. अतुल यादव पुत्र रामसमुझ यादव निवासी भोपतपुर, थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ ।
4. शिवकुमार सिंह पुत्र रमाकान्त सिंह निवासी गुर्जरपार थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़ ।
5. अभिषेक कुमार उर्फ बब्लू पुत्र कैलाश निवासी गुर्जरपार थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़ ।
6. हिमांशू सिंह पुत्र अरूण सिंह निवासी गुर्जरपार थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़ ।
7. मु0 सैफ पुत्र मो0 इमरान निवासी असाउर थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़ शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button