दिव्यांगजनो को शादी करने पर प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु लक्ष्य निर्धारित।
जिला संवाददाता, देवरिया।
देवरिया ,मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने बताया है कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनो को शादी करने पर प्रोत्साहन पुरस्कार दिये जाने का प्राविधान है। इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए अधिक से अधिक पात्र दिव्यांगजनों को लाभान्वित किया जाना है।संचालित दिव्यांग शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजनान्तर्गत दिव्यांग दम्पत्ति में युवक के दिव्यांग होने की दशा में 15 हजार रुपए व युवती के दिव्यांग होने की दशा में 20 हजार रुपए व युवक-युवती दोनो के दिव्यांग होने की दशा में 35 हजार रुपए की धनराशि प्रदान की जाती है।
पात्रता व शर्तों के विवरण में उन्होंने बताया है कि शादी के समय युवक की आयु 21 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हो, एवं युवती की आयु 18 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हो। दम्पत्ति में कोई आयकर दाता न हो। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निर्गत दिव्यांगता प्रमाण-पत्र जो 40 प्रतिशत से कम न हो। ऐसे दिव्यांगजन दम्पत्ति पात्र होंगे, जिनका विवाह गत वित्तीय वर्ष एवं चालू वित्तीय वर्ष में हुआ हो। दिव्यांग शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु जनपद के ऐसे दिव्यांग दम्पत्ति जिनका विवाह गत वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में सम्पन्न हुआ हो, के आवेदन-पत्र विभागीय पोर्टल divyangjan.upsdc.gov.in पर आनलाईन कराया जाना है।
मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी को विकास खण्डवार व टाउनवार 02 का लक्ष्य निर्धारित करते हुए निर्देशित किया जाता है कि उक्त योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए आवश्यक प्रपत्र जैसे आवेदक दम्पत्ति का दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाला संयुक्त फोटो नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो तहसील द्वारा निर्गत आय व जाति प्रमाण-पत्र, युवक व युवती का आयु प्रमाण-पत्र (जिसमें जन्म तिथि का अंकन हो, राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित संयुक्त खाता, अधिवास प्रमाण-पत्र एवं युवक-युवती के आधार कार्ड की छायाप्रति आदि अभिलेख के साथ पत्र दिव्यांगजनों के अधिक से अधिक आवेदन पत्र उपरोक्त पोर्टल पर ऑनलाईन कराते हुए आवेदन पत्र की हार्डकापी वांछित प्रपत्रों के साथ कार्यालय दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, देवरिया को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
ब्लॉक बैतालपुर, बनकटा, बरहज, गौरी बाजार, देवरिया सदर, देसही देवरिया, पथरदेवा, तरकुलवा, रामपुर कारखाना, रूद्रपुर, मझौलीराज (नगर पंचायत), सलेमपुर, लार, भाटपाररानी, भटनी, भलुअनी, भागलपुर, देवरिया (नगर पालिका), सलेमपुर (नगर पंचायत), मझौलीराज(नगर पंचायत), बरहज (नगर पालिका), रूद्रपुर (नगर पंचायत) के लिए दो-दो का लक्ष्य शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना हेतु निर्धारित किया गया है।