आजमगढ़ एसडीएम ने आबकारी विभाग के साथ शराब की दुकानों का किया औचक निरीक्षण
रिपोर्ट:आफताब आलम
आजमगढ़ के तहसील मेहनगर से है जहां एसडीएम मेहनगर ने आबकारी विभाग के साथ शराब की दुकानों का किया औचक निरीक्षण। बता दें की अवैध तरीके से शराब की खरीद, बिक्री व नकली शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के दृष्टिगत एसडीएम संत रंजन ने शराब के विभिन्न दुकानों का औचक निरीक्षण किया। जिससे शराब के सेल्समैनों में खलबली मच गई। इस दौरान उन्होंने मेहनगर बाजार स्थित तीन दुकानों पर अंग्रेजी, देशी व बियर की दुकानों पर अचानक पहुँच कर दुकान में रखे शराब का स्टॉक रजिस्टर से मिलान, साफ सफाई, शराब की एक्सपायरी डेट, मात्रा, अंकित मूल्य, अनुज्ञप्ति, दुकान के खुलने बंद होने की जानकरी ली और सेल्समैन से आवश्यक जानकारी ले कर आबकारी नियमों के तहत शराब की खरीद व बिक्री तथा साफ सफाई के लिए निर्देशित किया और हिदायत दिया कि अंकित मूल्य से ज्यादा मूल्य पर शराब बेचने की शिकायत पर कार्रवाई की जायेगी।