Akola news:उर्दु हाय स्कूल के पास सडक बनी तालाब,नालीयों का गंदा पानी फैला चहूओर न प की लापरवाही का नतीजा
महराष्ट्र अकोला मोहम्मद जुनैद
Akola news:अंजनगाव मार्ग पर उर्दू हाय स्कुल के समीप मौलाना आजाद रोड पर नालीयों का गंदा पानी जमा हो जाने सेसडक ने तालाब का रुप ले लीया नागरिको को अवागमन में भारी दिक्कतो का सामना करना पड रहा है।
विगत कई माह से यहा नालीयों को सफाई नहीं हुई इस वजहा से पानी को जाने का रास्ता ही नहीं है नालीयों गंदापानी सड़क पर फैल रहा है ऐसे मे बिती रात पहेली बारीश आ जाने से सड़क ने तालाब रूप ले किया था। वाहनधारकों ने जैसे तैसे रास्ता पार कर लीया पर पैदल चलनेवाले रास्ता पार नहीं कर पाए इस इलाके में तीन ज्युनिअर कॉलेज,पाच प्राथमिक व माध्यमिक शालाए, सरकारी दवाखाना , कोचिंग क्लासेस और लाखो की जनसंख्या पर अवागमन के लिए एक अच्छी सी सडक तक नहीं है। बताते है अंजनगाव मार्ग के निर्माण में जो नाली बनाई गई वह आधिअधुरी है। नप-मुख्याधिकारी अपनी गाडी कहा खडी रहेगी ईसकी चिंता करने की बजाए नागरिक अपने घरो तक कैसे पहुच पाएगें ईस ओर ध्यान देकर टैक्स दे रहे नागरिको है को सुविधा मुहिया कराए ऐसी माग उक्त इलाके के नागरीको है ने की है