नगर पालिका आजमगढ़:सपा प्रत्याशी सरफराज अहमद , हरिकेश विक्रम श्रीवासतव हथौड़ा से 455 वोटों से आगे,भाजपा के दीनू जायसवाल तीसरे नम्बर पर
रिपोर्ट:रोशन लाल
नगर पालिका आजमगढ़ के चुनाव का तीसरा चक्र की मतगणना पूरी हो चुकी है। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सरफराज आलम निर्दल प्रत्याशी हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव से 455 वोट से आगे है। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सरफराज आलम को 8699 मत प्राप्त हुआ। भारत रक्षा दल के प्रत्याशी हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव को 8244 मत प्राप्त हुआ। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अभिषेक जायसवाल को 7393 मत मिला है।