Azamgarh:ढाबे से गुमशुदा किशोर को पुलिस ने 02 घण्टे के अन्दर किया बरामद
ढाबे से गुमशुदा किशोर को पुलिस ने 02 घण्टे के अन्दर किया बरामद
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
दिनांक 21.09.2024 को वादी मुकदमा चन्द्रभान पुत्र स्व0 विक्रम सा0 काखभार थाना रौनापार जिला आमजगढ द्वारा थाना जीयनपुर, आजमगढ़ पर प्रार्थना पत्र दिया गया था कि मेरा लड़का छोटू उम्र लगभग 15 वर्ष जो न्यू बाबा ढाबा लाटघाट पर काम करता था जो दिनाँक 17.09.2024 से गायब है बहुत खोजबीन के पश्चात भी नही मिल रहा है। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 434/2024 धारा 137(2) भारतीय न्याय संहित बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0जाफर खान द्वारा सम्पादित की जा रही है ।
दिनांक 21.08.2024 को उ0नि0 जाफर खान मय हमराह द्वारा मुखबीर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित किशोर छोटू पुत्र चन्द्रभान निवासी काखभार थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 15 वर्ष को लाटघाट-सतना रोड तिराहे से समय करीब 17:30 बजे बरामद किया गया तथा मा0 न्यायालय प्रस्तुत कर परिजनो को सुपुर्द किया जायेगा ।
पुछताछ में बरामद किशोर ने बताया कि वह अपनी मर्जी से बिना किसी को बताये घूमने फिरने गया था ।
बरामद करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 जाफर खान, का0धनन्जय राय थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़।