Azamgarh :चोरी की 03 मोटरसाइकिल व 1300 रूपया नगदी के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
चोरी की 03 मोटरसाइकिल व 1300 रूपया नगदी के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
दिनांक 06.10.2024 को उ0नि0 राजीव कुमार सिंह मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान गिरधरपुर पुलिया से समय करीब 03.50 बजे अभियुक्त 01. विवेक यादव पुत्र अरविन्द यादव निवासी गहजी थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ उम्र 22 वर्ष व 02. अभियुक्त राकेश सिंह पुत्र विरेन्द्र सिंह निवासी करमपुर थाना घोषी जनपद मऊ उम्र 25 वर्ष को चोरी की 03 मोटर साइकिल व चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने से प्राप्त रुपयों मे से शेष 1300-/ रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया।
तथा अभियुकतो की निशानदेही पर चोरी एक मोटरसाइकिल इटौरा से बरामद किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना अभियुक्तों के विरूद्ध मु0अ0सं0- 385/24 धारा 317(2)/317(4) बीएनएस का अभियोग बनाम 1. विवेक यादव पुत्र अरविन्द यादव निवासी गहजी थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ उम्र 22 वर्ष, 2. राकेश सिंह पुत्र विरेन्द्र सिंह निवासी करकमपुर थाना घोषी जनपद मऊ उम्र 25 वर्ष, 3. सर्वेश त्रिपाठी उर्फ रावण पुत्र सुरेन्द्र त्रिपाठी निवासी हिकमा थाना कोपागंज जनपद मऊ के पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि तीनों मोटरसाइकिल चोरी की हैं। अपने खर्च के लिए मोटरसाइकिल चोरी करके बेच देते हैं। अभियुक्तों के एक निशानदेही पर एक मोटर साइकिल बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम दोनों लोग सर्वेश त्रिपाठी उर्फ रावण के साथ मिलकर यह मोटर साइकिल झूंसी प्रयागराज से चोरी किये थे। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
मु0अ0सं0- 385/24 धारा 317(2)/317(4) बीएनएस थाना सिधारी आजमगढ1. मु0अ0सं0- 227/24 धारा 379/411/413 भादवि थाना सिधारी आजमगढ़2. मु0अ0सं0- 249/24 धारा 379/411/413 भादवि थाना सिधारी आजमगढ़3. मु0अ0सं0- 448/24 धारा 379 भादवि थाना नैनी प्रयागराज4. मु0अ0सं0- 385/24 धारा 317(2)/317(4) बीएनएस थाना सिधारी आजमगढके आधार पर 1. विवेक यादव पुत्र अरविन्द यादव निवासी गहजी थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ उम्र 22 वर्ष2. राकेश सिंह पुत्र विरेन्द्र सिंह निवासी करकमपुर थाना घोषी जनपद मऊ उम्र 25 वर्ष के पास से 03 चोरी की मोटरसाइकिल व 1300/- रूपया नगद बरामद करते हुए उ0नि0 राजीव कुमार सिंह थाना सिधारी जनपद आजमगढ़,उ0नि0 मो0 जावेद सिद्दीकी थाना सिधारी जनपद आजमगढ़, हे0कां0 सर्वेश यादव थाना सिधारी जनपद आजमगढ़,कां0 सद्दाम हुसैन अंसारी थाना सिधारी जनपद आजमगढ़,कां0 आदित्य कुमार थाना सिधारी जनपद आजमगढ़,कां0 सतीश गौड़ थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया


