बलिया:प्रधान मंत्री का नारा हर घर में नल और हर नल में जल योजना मोहनछपरा में फेल साबित हो रहा है… आईपीएस नेता अरविंद गोंडवाना
रिपोर्ट:संजय सिंह
बलिया: विकास खण्ड दुबहर अन्तर्गत ग्राम- मोहनछपरा(शिवरामपुर) में चार वर्ष पूर्व से ही पानी टंकी बन कर तैयार है! ग्राम के हर दरवाजे- दरवाजे पानी का कनेक्शन भी हो गया है! प्रारंभ में चार- पांच दिन तक पानी आया भी लेकिन इस समय पानी नहीं आता है क्योंकि पानी का सपलाई पाईप दो नंबर का घटिया मानक के विपरित लगाया गया है जो पानी के प्रेशर को सहन नहीं कर पाता है जिससे नल से पानी आने के बजाय, बीच रास्ते पर ही बहने लगता है! जल निगम( ग्रामीण) के अधिशासी अभियंता व संबंधित ठेकेदार की मिलीभगत से बड़े पैमने पर पानी पाईप में घोटाला किया गया है! उक्त प्रकरण की जांच कर संबंधित पर आवश्यक कार्यवाही करने व मानक अनुरूप सही पानी पाईप लाइन बिछाकर ग्राम- मोहनछपरा (शिवरामपुर) के लोंगो को पानी टंकी से शुध्द पेयजल उपलब्ध कराने की मांग को लेकर 11 मार्च 2024 को इंडियन पीपुल्स सर्विसेज(आईपीएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद गोंडवाना के नेतृत्व में जिलाधिकारी व उनके माध्यम से मुख्य मंत्री, प्रधान मंत्री जी को ज्ञापन प्रेषित किया गया ताकि प्रधान मंत्री जी का प्रचारित नारा हर घर में नल और हर नल मे जल योजना ग्राम मोहनछपरा में भी जमीनी स्तर पर भी साकार हो सके और सभी ग्रामवासियों को सुगमता पूर्वक शुद्ध पेय जल उपलब्ध हो सके! ऐसा न होने की दशा में आंदोलन के अगले क्रम में पानी टंकी से लगायत बलिया जिलाधिकारी कार्यालय पर शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराओ सत्याग्रह अनशन भी प्रारंभ किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन व सरकार की होगी! ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से आईपीएस नेता गण अरविंद गोंडवाना, संगम माली, उपेन्द्र साहनी, सुमेर गोंड, संजय गोंड, गोपाल जी खरवार, रामाकान्त गोंड, शिवशंकर खरवार, नवनित राम, लक्षमन यादव, रामचंद्र जेठवंत रहे!