आजमगढ़:पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य का हुआ इंतकाल, 2:00 दी जाएगी मिट्टी
आजमगढ़ जिले के ब्लॉक मुहम्मदपुर क्षेत्र के मांगरांवा रायपुर के सामाजिक कारकुन व पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य शाह आलम का इंतकाल हो गया. वे लगभग 53 वर्ष के थे. उनके इंतकाल की खबर लगते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई तथा उनके घर पर भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई. उनका नमाज जनाजा आज दोपहर मंगरावा रायपुर में 2:00 बजे अदा किया जाएगा.