आजमगढ़:उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई

लालगंज /आजमगढ़ 26अप्रैल भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर शुक्रवार को उपजिलाधिकारी लालगंज सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी के नेतृत्व में एस० बी० इंटर कॉलेज लहुवां कलां के प्रांगण से 25 मई 2024 को आयोजित होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।

 

 

इस दौरान लालगंज तहसीलदार शैलेश कुमार , खंड शिक्षा अधिकारी पल्हना, विमल कुमार तिवारी,एस० बी० इंटर कॉलेज लहुवां कलां के प्रधानाचार्य अजय कुमार सिंह, प्रवक्ता श्रीमती शकुंतला, सहायक अध्यापक दूबचन्द राम,अमरनाथ यादव, राकेश कुमार सोनकर, दुर्गा प्रसाद जायसवाल, नदीम अहमद, मोहन लाल श्रीवास्तव, राजेश कुमार, संतोष कुमार वर्मा, श्रीमती रंजना सिंह, गंगाधर प्रजापति, कुमारी मोनिका, विशाल सिंह, आनंद कुमार, प्रधान लिपिक सुधीर कुमार सिंह, अजय प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान लहुवां कलां के प्रतिनिधि अनिल राम, प्राथमिक शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री अतुल कुमार सिंह, कपिंजल पांडे,

 

 

सतीश सिंह, गोविंद सिंह, शैलेंद्र सिंह, विपिन कुमार सिंह, अच्छेलाल, अखिलेश सिंह, हेमंत सरोज आदि प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारीगण तथा विद्यालय के समस्त छात्र एवं छात्राएं, कर्मचारी गण, रसोईया, अभिभावक गण सभी ने अत्यंत उत्साह के साथ प्रतिभाग किया तथा आम जनमानस को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 25 मई 2024 हेतु जागरूक किया।

Related Articles

Back to top button