प्रयागराज के लिए पूजन कर नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने बसों को किया रवाना। 

 

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।

बरहज ,देवरिया।

नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता जायसवाल एवं प्रतिनिधि श्यामसुंदर जयसवाल के नेतृत्व में आज महाकुंभ के लिए बरहज देवरिया की भूमि से प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में सात बसों को अपने खर्चे से तीर्थ यात्रियों को प्रयागराज में स्नान करने के लिए रवाना हुई प्रयागराज कुंभ जाने के लिए सबसे पहले नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता जायसवाल द्वारा वैदिक मंत्रों के बीच वाहन का, विधिवत पूजन का किया गया और उपस्थित लोगों के बीच प्रसाद वितरित कर सरयू माता की जय गंगा माता की जय जय हो प्रयागराज की आदि का उद्घोष किया गया तत्पश्चात विधानसभा के साथ क्षेत्र से आई हुई बसों में बैठकर यात्रियों को प्रयागराज के कुंभ के लिए भेजा गया बरहज विधानसभा के महेन, बैरौना, भागलपुर, मईल, मडकडा, पचौहा एवं बरहज आदि क्षेत्रों के श्रद्धालु प्रयागराज के लिए चल पड़े इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता जायसवाल ने कहा कि मेरे ससुर पूर्व विधायक स्वर्गीय राम प्रसाद जायसवाल के , द्वारा पुनीत कार्य किया जाता था जिसे हमने और हमारे पति श्याम सुंदर जयसवाल ने अनुसरण किया है नगर से लेकर क्षेत्र की जनता के लिए हम लोगों के मन में हमेशा भाव बना रहता है कि हम लोगों की सेवा कर सकें इसीलिए आज हमने बसो के माध्यम से श्रद्धालुओं को प्रयागराज ले जाने का काम किया है।

Related Articles

Back to top button