आजमगढ़:दबंगों ने आम रास्ते की उखाड़ दी इंटरलॉकिंग गड्ढा खोदा,रास्ता किया बंदे ,पीड़ित पहुंचा गंभीरपुर थाने लगाई न्याय की गुहार
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के कमरावा गांव में खुर्शीद अहमद पुत्र अल्ताफ के घर का रास्ता एक व्यक्ति ने दबंग गई दिखाते हुए घर के सामने आम रास्तों में इंटर लॉकिंग उखाड़ कर लगभग 5 फिट का गड्ढा 10 मीटर चौड़ा कर दिया और अपने दर्जनों दबंग साथियों के साथ खड़ा होकर जोर-जोर से चिल्लाने लगा कि अगर इस रास्ते से खुर्शीद या उसका परिवार गुजरे तो उसको मारो पीटो

आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाने क्षेत्र के खुर्शीद के घर की तरफ जाने वाले आम रास्ते को एक व्यक्ति अपने दर्जनों साथियों के साथ दबंगई दिखाते हुए घर के सामने आम रास्ते में शनिवार को गढ्ढा खोद दिया इंटरलॉकिंग को उखाड़ कर फेंक दिया। जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के कमरामा गांव खुर्शीद ने एसडीएम निजामाबाद निजामाबाद से गुहार लगाई थी की रास्ता और मेरे दरवाजे पर पानी बहता है,गलियों में नाला बहता है एसडीएम ने खंड विकास अधिकारी को मार्क किया। इस बात की जानकारी जब दबंग को हुई, तब उन्होंने गली की इंटरलॉकिंग उखाड़ कर रास्ते में गड्ढा खोद दिया। इस बात की पीड़ित पक्ष को हुई वह गंभीरपुर थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाइए
दबंगों द्वारा आम रास्ते को किया गया बंद



