आजमगढ़:नेहरू युवा केंद्र द्वारा मुनेश्वर देवनंदन महाविद्यालय पर ब्लॉक स्तरीय युवा खेल प्रतियोगिता का आयोजन
आजमगढ़ नेहरू युवा केंद्र द्वारा बिलरियागंज ब्लॉक के मुनेश्वर देवनन्दन महाविद्यालय में ब्लॉक स्तरीय युवा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रमेश यादव
प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रमुख ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित इस खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है लेकिन उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका नहीं मिल पाता है। खेलकूद से युवाओं का सर्वांगीण विकास भी होता है। विशिष्ट अतिथि अमित यादव ने कहा कि खेलकूद से अनुशासन की भावना का भी विकास होता है। गुरूवार को इस प्रतियोगिता के तहत 400 मीटर की दौड़ एवं कबड्डी मैच का आयोजन किया गया जिसमें प्रियंका यादव पूनम यादव कबड्डी में कल्पना चावला क्लब व रानी लक्ष्मी बाई क्लब के बीच खेला गया जिसमें रानी लक्ष्मीबाई क्लब प्रथम स्थान दूसरे स्थान पर कल्पना चावला क्लब रहा। प्रमुख रमेश यादव ने विजेता को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता, दहेज प्रथा, खुले में शौचमुक्त बनाने, आयुष्मान भारत योजना, सुकन्या योजना आदि सरकारी योजनाओं के बारे में भी लोगों को जानकारी दी गई। इस मौके पर रेफरी प्रवक्ता शैलेश कुमार अंकुर यादव लक्ष्मीकांत यादव अनुराग सिंह पाल सूरज प्रजापति संदीप साहनी साहब यादव पूजा पाठक कुसुम लता पूजा सोनकर आदि उपस्थित थे।