आजमगढ़:मुख्यमंत्री के आदेश पर थाना अध्यक्ष ने बुलाई पीस कमेटी की बैठक

रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज आजमगढ़:आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज थाना प्रांगड़ में मंगलवार की शाम थाना अध्यक्ष बिलरियागंज बसंत लाल द्वारा पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई। इस बैठक मे नगर पालिका परिषद बिलरियागंज के 25 सों वार्ड के मेंबर तथा ग्राम प्रधान सहित सम्भ्रान्त नागरिक उपस्थित हुए।बैठक को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष बिलरियागंज ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री आदित्यनाथ योगी जी का आदेश है कि गांव और शहरों में ब्ढ़ रहे अपराधों को रोकने के लिए पुलिस जनता से सीधे बाद संवाद करके अपराधों पर नियंत्रण पाने के लिए पीस कमेटी की बैठक करके जनता के विचारों को सुने और समस्याओं का समाधान निकालने के लिए उनसे भी मशवरा लेले। तथा महिलाओं पर हो रहे अत्याचार मैं कमी लाने के लिए थाने पर तैनात महिला कांस्टेबल गांव गांव में जाकर ग्राम पंचायत भवन पर गांव की महिलाओं को बुलाकर ग्राम प्रधान के सहयोग से उनकी समस्याओं को सुने और समाधान का रास्ता निकाले जिससे बढ़ते हुए क्राइम पर रोक लगाया जा सके । इस कमेटी की बैठकमें नगर पालिका परिषद बिलरियागंज अध्यक्ष प्रतिनिधि कोमल पासवान व सभासद भीम यादव मकसूद अहमद राकेश विश्वकर्मा मोहम्मद आसिफ वासिउद्दीन वसी अबुतालिब फखरे आलम अभिशेख राय बंटी अफाक मंजर श्रीराम यादव पतिला सहित आदि गड़मान्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button