एक सप्ताह में ऑडिट आपत्ति कराना करें सुनिश्चित
सीडीओ द्वारा दिए गए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। विकास भवन के सभागार में सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी डॉ.शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 18,19 19, 20,21 एवं 21, 22 में गोवंश ऑडिट आपत्ति निस्तारण के संबंध में बैठक हुई। जिसमें सीडीओ द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस दौरान सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी ने ऑडिट की समीक्षा के दौरान समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह वर्ष वार लंबित गोवंश आडिट आपत्तियों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर एक सप्ताह में कराया जाना सुनिश्चित करें। इसकी सहायता के लिए वें जिला लेखा परीक्षा अधिकारी स्थानीय निधि लेखा से सहयोग ले सकते हैं।
इस मौके पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला लेखा परीक्षा अधिकारी स्थानीय निधि, समस्त पशु चिकित्सा अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी एवं गौशाला से संबंधित पंचायत सचिव उपस्थित रहें ।