सोनू जायसवाल का विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम में हुआ सलेक्शन।
विनय मिश्र जिला संवाददाता।
बरहज, देवरिया। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में स्थानीय बाबा राघव दास भगवान दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज के बा चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र सोनू जायसवाल का विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम में सिलेक्शन हुआ है सोनू जायसवाल ने बताया कि महाविद्यालय के क्रीड़ा अध्यक्ष उमेश के नेतृत्व में प्रशिक्षण प्राप्त किया हूं जिसके बल पर आज दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर में क्रिकेट टीम में मेरा सिलेक्शन हुआ है सोनू जायसवाल के विश्वविद्यालय की टीम में सिलेक्शन होने पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर शंभू नाथ तिवारी, प्रोफेसर सूरज प्रकाश गुप्त, क्रिडा अध्यक्ष उमेश, प्रोफेसर आरती पांडे, प्रोफेसर विनीत पांडे, डॉक्टर वेद प्रकाश सिंह, डॉक्टर सजन कुमार गुप्त, डॉक्टर हसीब ,डॉ विनय तिवारी, कार्यालय अधीक्षक मनीष श्रीवास्तव एवं कोच तारकेश्वर साहनी सहित सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों ने सोनू जायसवाल को बधाई दी।